बाड़मेर । 16.अक्टूबर । दीपावली के महापर्व के अवसर पर होने वाले महापूजन से जुड़ी बेहद ही उपयोगी एवं आकर्षक दीपावली पूजन विधि पत्रिका का मंगलवार को हम्मीरपुरा रोड़ प्रतापजी की प्रोल स्थित रिषभ रिजेंसी परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन एवं पत्रिका के सम्पादनकर्ता स्वरूप सिंघवीं की उपस्थित में विमोचन सम्पन्न हुआ ।
विमोचन अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि दीपावली महापर्व के दौरान रिद्धि-सिद्धि देने वाले महापूजन को विधिवत् सम्पन्न करने में यह दीपावली पूजन विधि पत्रिका बेहद ही उपयोगी साबित होगी । विमोचन कार्यक्रम में पत्रिका के सम्पादक व संकलनकर्ता स्वरूप सिंघवीं ने सभी भामाशाहों व सहयोगियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस दौरान भामाशाह व बाड़मेर मशीनरी मोटर्स के मुकेश बोहरा, जोगेन्द्र वड़ेरा, मोती सिंघवीं, दिनेश बोहरा, ललित माली आदि उपस्थित रहे ।