हर्षित सैनी
रोहतक। हिसार रोड पर स्पेयर पार्ट्स दुकान संचालक गांव भराण निवासी कुलबीर काे गाेली मारने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग और झज्जर के भंभेवा निवासी वीरेंद्र काे काबू किया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया। आरोपी वीरेंद्र को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। सिटी थाना प्रभारी राकेश सैनी ने बताया कि 18 अक्टूबर को सूचना मिली कि हिसार रोड पर स्पेयर पार्ट्स दुकान संचालक कुलबीर पर जानलेवा हमला हुआ था। गांव भराण निवासी कुलबीर ने शिकायत दी थी।