नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. दुनियाभर में इस भयानक वायरस से अब तक एक लाख से ज्यादा मौत हो चुकी है. वहीं करीब चार लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही 210 देशों में करीब 17 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. कुल मौतों और संक्रमित मरीजों के लिहाज से शनिवार रात अमेरिका में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा रहा. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में रिकॉर्ड 1920 लोगों की मौत हुई, इसी के साथ मृतकों की संख्या 20 हजार से ज्यादा हो गई है. अमेरिका में संक्रमण के मामले पांच लाख से ज्यादा हो गए हैं।
अमेरिका के बाद इटली में मौतों की संख्या सबसे अधिक:
अमेरिका के बाद इटली में मौतों की संख्या सबसे अधिक है. यहां मृतकों की संख्या 19 हजार को पार कर चुकी है. इटली में संक्रमण से 100 प्रीस्ट (ईसाई धर्मगुरु या पादरी) की भी मौत हुई है. वहीं इटली के बाद स्पेन में 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. स्पेन में 23 मार्च के बाद शुक्रवार को सबसे कम 510 लोगों की जान गई।
भारत में अबतक 7529 संक्रमित मरीज:
वहीं भारत में भी संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अबतक 7529 संक्रमित मरीज हो चुके हैं. इनमें से 642 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 242 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1800 के पार पहुंच गया है. राज्य में अबतक सबसे ज्यादा 110 लोगों की मौत हुई है.