सूरत /दुबई / करनी इंटेरियर द्वारा दुबई में गरुवार को भव्य मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया जिसमें सूरत से श्रवण धामू , सम्पत दाधीच,राधेश्याम द्वारका और डॉ पी.आर सुथार ने सिरकत की कार्यक्रम संयोजन में अमराराम जांगिड़ का विशेष सहयोग रहा
गणेश वंदना से जा\nगरण की शुरूआत सम्पत दाधीच ने की फिर श्रवण धामू सहित अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी

गौरतलब है कि दुबई प्रवासी गणेश , हनुमान जी सुथार गत 25 सालो से वार्षिक भजन संध्या का भव्य आयोजन करते आ रहे है विदेश में भारतीय संस्कृति, रीति रिवाज, मान मर्यादा को संजोए रखते है कार्यक्रम में उद्योगपति गणेश जी सुथार: स्वयं धोती कुर्ता राजस्थानी वेशभूषा में सुशोभित हो रहे थे को जागरण रात्रि 9 बजे शुरू हुआ और अनवरत सुबह 7 बजे तक चला और हजारों की संख्या में लोगों ने भजनों का आनंद लिया ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है
जागरण में समाजसेवी भामाशाह हनुमान , गणेश जी सुथार*,रामनिवास ,बजरंगलाल ,भंवरलाल ,सांवरमल ,राधेश्याम ,मनीष ,मिल्टन,पुखराज ,संजय केशुराम , मुरारी जी,बाबूलाल ज, हुकमाराम ज, रमेश ज व्यास, करण शर्मा, सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।