

चंडीगढ़।पिछले कुछ महीनों में हरियाणा के सारे बड़े नेता और पूरा विपक्ष हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कामकाज में कमी निकालने और उनकी कोई गलती पकड़ने के लिए पसीना बहा रहा है लेकिन हैरानी की बात ये है कि दुष्यंत में कमी निकालते-निकालते वो खुद फसते जा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान विपक्षी नेताओं ने आबकारी विभाग और शराब की बिक्री को लेकर उपमुख्यमंत्री को घेरने की कोशिश की लेकिन जब कार्यवाही हुई तो पकड़े पूर्व मुख्यमंत्री के आदमी गए। जाँच में दुष्यंत चौटाला न सिर्फ बिल्कुल साफ मिले बल्कि उनके काम और विभाग के मंत्री के रूप में उनकी भूमिका की सराहना हुई।


दूसरी तरफ हरियाणा के नेताओं ने राजस्व विभाग में जब रजिस्ट्रियों को लेकर दुष्यंत को घेरने की कोशिश की तब दुष्यंत चौटाला ने सख्त कार्यवाही करते हुए न सिर्फ जांच के आदेश दे दिए बल्की अधिकारियों को संस्पेंड करते हुए FIR करवा दी । जब सरकार ने पूरी जांच करवाई तो सारी खामियां दूसरे विभाग की मिली और पूर्व मंत्रियों के नाम बड़े बड़े घोटाले में सामने आ गए।
इस तरह एक तरफ हरियाणा के उपमुख्यमंत्री काम करने से नहीं रुक रहे। वो हर रोज कोई न कोई योजना प्रदेश हित में लागू कर रहे है। दूसरी तरफ विपक्ष के साथ-साथ बाक़ी नेता चाह कर भी इस युवा नेता में कमी नहीं ढूंढ पा रहे हैं।
