पंजीकृत या संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के पास सूचीबद्ध नागरिक जा सकेंगे

श्रीगंगानगर, 17 मई, – रिपोर्टर ओम एक्सप्रेस बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर में कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव के दौरान लाॅकडाउन में दूरस्थ प्रवासी नागरिकों को अपने राज्य में छोडने के अभियान के तहत पहली रेल 19 मई को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होेगी।
जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि पहली विशेष रेल में उत्तर प्रदेश के वे नागरिक जो श्रीगंगानगर जिले में है, ई-मित्रा पोर्टल पर रजिस्ट्रर्ड है या संबंधित क्षेत्र के एसडीएम के पास सूचीबद्ध है, वे ही नगागिक यात्रा कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश के ऐसे नागरिक जो जाना चाहते है, वे 18 मई को सुबह तक संबंधित एसडीएम को अपनी सूची दे देंवे। एसडीएम द्वारा सूचीबद्ध प्रवासी नागरिकों को ट्रेन रवानगी स्थल तक लाने की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होने बताया कि श्रीगंगानगर-देवरिया विशेष रेल का ठहराव टुण्डला, कानपुर व लखनऊ में रहेगा। विशेष रेल 19 मई 2020 को सायं 5 बजे रवानगी का समय निर्धारित हुआ है। इस विशेष रेल में सूचीबद्ध किये गये नागरिक ही जा सकेंगे। इच्छुक प्रवासी नगारिक संबंधित एसडीएम को अपना नाम 18 मई 2020 को सुबह तक सूचीबद्ध करवा देंवे।