बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस ब्यूरों–वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर हुए लॉक डाऊन में विभिन्न राज्यों में फंसे बिहारी मजदूरों और छात्रों के लिए मजदूर दिवस के अवसर पर राजद ने उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया ,सदर प्रखंड के गौरव गढ़ स्थित राजद सचिव लव यादव के निज आवास पर राजद के दर्जनों कार्यकर्ता उपवास पर बैठ अपनी नाराजगी जाहिर की। राजद प्रवक्ता अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव ने बताया कि राजद आला कमान के निर्देश पर उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।चूंकि आज मजदूर दिवस है और विहार के हजारों मजदूर विभिन्न राज्यों में फंसे हुए है ऐसे में राज्य सरकार उन मजदूरों के आने के लिए कोई पहल नहीं किया ,साथ ही कहा कि बाहर फंसे मजदूरों को लाने के लिए राजद दो हजार बस देने की बात कही है सरकार उन्हें स्वीकृति देती है तो तमाम मजदूरों को घर लाया जा सकता है।कहा कि जब राज्य सरकार राजद के पेसकस पर तैयार हुआ तो अभी फिलहाल 2 सौ बस दी गई है साथ ही कहा गया कि सभी छात्रों और मजदूरों को लाने के लिए राजद दो हजार बस देने को तैयार है। इस दौरान सदर प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, डोमी पासवान, अशोक मंडल, मो मजो, योगेन्द्र पासवान, नागेश्वर यादव विनोद मंडल, महेंद्र यादव, सिनोद कुमार, रामचंद्र आदि राजद के कई कार्यकरता मौजूद थे।