– डी पी एस में विदाई समारोह का आयोजन

बाड़मेर 6 मार्च, शहर के डॉयनैमिक पब्लिक स्कूल में अंतिम कक्षा के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन संस्थान निदेशक लालचंद सियाग के मुख्य आतिथ्य प्रधानाध्यापक फूसाराम चौधरी की अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक हरीश सुथार, समाजसेवी गिरधारीलाल शर्मा, समाजसेवी वीरमाराम रलिया एंव शेराराम चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान निदेशक लालचंद सियाग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहां की सफलता प्राप्ति के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है ।दृढ संकल्प की सफलता का मूल मंत्र है ।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाध्यापक फूसाराम चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है अनुशासन से ही विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है इसी दौरान विशिष्ट अतिथि हरीश सुथार ने विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए अपने माता – पिता , गुरुजनों समाज का नाम गौरवान्वित करने की बात कही । इसी दौरान गंगाराम चौधरी, गोसाई राम सारण एवं रमेश कुमार ने भी संबोधित किया।

विदाई लेने वाले विद्यार्थियों ने विद्यालय से जुड़े अपने अनुभव सुनाए एवं कठिन परिश्रम करके विद्यालय का नाम गौरवान्वित करने की बात कही । मंच संचालन जगदीश चौधरी ने किया। इस दौरान भीखो चौधरी, गुंजन चौधरी, मनोज सारण, हरीश सिहाग सहित कई अभिभावक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे ।