मुंबई ,।पूरे देश में इन दिनों एक केस बेहद चर्चा में है और वह है मुंबई शिप ड्रग्स केस| दरअसल, इस केस की चर्चा इसलिए और ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि इस केस में बॉलीवुड की बुलंद हस्ती शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी नाम जुड़ा हुआ है| आर्यन खान पिछले कई दिनों जेल में रहकर अपनी जिंदगी काट रहे हैं| लाख हाथ-पैर मारने के बाद भी उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है| वहीं, अब इस केस में एक और चर्चित चेहरा सामने आया है| मशहूर एक्टर चंकी पांडे की बेटी एक्ट्रेस अनन्या पांडे का।
अनन्या पांडे भी इस केस में घिर गईं हैं और यही वजह है कि उनसे नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं| बीते गुरूवार को अनन्या पांडे से पहली पूछताछ हुई और इसके बाद शुक्रवार को भी अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए NCB दफ्तर बुलाया गया| जहां इसी पूछताछ के दौरान अनन्या पांडे को NCB के एक कड़क अधिकारी से जमकर झाड़ लगी। मीडिया रिपोर्ट्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे जब शुक्रवार को पूछताछ के NCB दफ्तर पहुंची तो उन्हें जमकर फटकार लगाई गई| बताया जाता है कि, NCB के अधिकारियों को अनन्या पांडे का NCB दफ्तर देर से पहुंचना पसंद नहीं आया| उन्हें जिस समय NCB दफ्तर में बुलाया गया था, वह उस समय न पहुंचकर काफी देर से पहुंची| जिसके चलते NCB दफ्तर NCB के अधिकारियों का पारा हाई हो गया| जिसके बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अनन्या पांडे को फटकार लगाते हुए समय और नियम की अहमियत बताई।बताते हैं कि, समीर वानखेड़े ने अनन्या से कहा कि ‘आपको 11 बजे बुलाया गया था और आप अब आ रही हैं।अधिकारी आप के इंतजार में नहीं बैठे है।ये कोई तुम्हारा प्रोडक्शन हाउस नहीं है, सेंट्रल एजेंसी का ऑफ‍िस है। जितने बजे बुलाया जाए, उस समय पर पहुंच जाया करो। बताया जाता है कि अनन्या पांडे को शुक्रवार सुबह 11 बजे NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन अनन्या पांडे काफी देर से दो बजे के करीब NCB दफ्तर पहुंची|
-अब सोमवार को भी पूछताछ
बतादें कि, ड्रग्स केस में अनन्या पांडे पर NCB की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है| अब अनन्या पांडे को तीसरी बार 25 अक्टूबर यानि सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है| मुथा अशोक जैन, डिप्टी डीजी एनसीबी ने बताया कि सोमवार को अनन्या पांडे को फिर से बुलाया गया है। पूछताछ सोमवार को फिर होगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी|