बीकानेर। बीकानेर जिले के देशनोक के नये थानाधिकारी सब इंस्पेक्टर संजय सिंह को पदास्थापित किया गया है। सिंह को कोटगेट से देशनोक लगाया गया है। वहीं देशनोक थानाधिकारी जगदीश सिंह चुरू पुलिस में यातायात प्रभारी लगाए जा चुके हैं। बता दें कि हाल ही में आईजी ने बीकानेर लगे दो थानेदारों के जिले बदले थे। जिनमें जगदीश सिंह व दंतौर थानाधिकारी चंद्रभान चोटिया शामिल थे। चंद्रभान को श्रीगंगानगर जिला मिला था, लेकिन अब वे बीकानेर जिले में ही रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक दंतौर में भी नया थानाधिकारी लगाया जाना है।

गुरुवार को देशनोक थानाधिकारी श्रीमान जगदीश सिंह शेखावत का विदाई समारोह हुआ वही नए थाना अधिकारी श्री संजय सिंह का स्वागत समारोह हुआ यह कार्यक्रम श्री करनी मंदिर निजी प्रन्यास तथा कस्बे के देपावत परिवार की ओर से आयोजित किया गया इस अवसर पर थाना स्टाप व कस्बे के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।इस अवसर पर नोखा सीओ नेम सिंह चौहान भी उपस्थित थे।