बीकानेर, 12 नवम्बर। देशनोक थाना क्षेत्र में पलाना के पास मंगलवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में बोलेरा चालक सहित 7 लोगों की मृत्यु हो गई और इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनका पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में उपचार चल रहा है।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी आईएएस रिया केजरिवाल को घायलों के उपचार की माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ.एच.एस.कुमार ने भी घायलों की चिकित्सा के बारे में मौजूद चिकित्सकों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पीबीएम अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में मरने वालों में करणी सिंह पुत्र राम सिंह, मीना कंवर पत्नी करणी सिंह, स्वर्ण सिंह पुत्र किसन सिंह, श्रवण कुमार पुत्र बृज लाल शर्मा, शायर कंवर पत्नी राजू सिंह, मिन्टू कंवर पत्नी इन्द्र सिंह व बबलू कंवर पत्नी सत्यनारायण सिंह शामिल है। घायलों में कंचन पत्नी श्रवण सिंह, श्याम सुन्दर पुत्र जेठमल व पर्वत सिंह पुत्र डालू सिंह सुमन कंवर पत्नी श्रवण सिंह शामिल है।