बीकानेर।देशनोक निवासी अभिषेक मणिधर ने बुधवार को ‘Most Archer Push Ups In One Minute’ में पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जर्मनी के निकोलाश मेंटर्न ने एक मिनिट में 55 बार आर्चर पुश अप्स का रिकॉर्ड बनाया था जिसे बुधवार को देशनोक में अभिषेक मणिधर ने ध्वस्त कर दिया।अभिषेक ने एक मिनिट में 71बार आर्चर पुश अप्स कर यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अभिषेक ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अटेम्प्ट में बीकानेर के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के रवि पारीक व मोहसिन खान ,शिक्षाविद कौशल किशोर पंवार की मौजूदगी में यह नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया।टाइम कीपर की भूमिका पीटीआई शारदा डेलू व सुरेन्द्रसिंह ने निभाई।स्कोरर की भूमिका व्याख्याता गायत्री शर्मा ने निभाई।अभिषेक पूर्व सैनिक धनराज सांदू के पुत्र है।दिल्ली विश्वविद्यालय की हिन्दू कॉलेज से एमए अभिषेक भारतीय सेना में अधिकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है।अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है।