– कविता कंवर राठौड़
बीकानेर, । उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि मुख्य अभियंता (शहरी एवं एन.आर.डब्ल्यू) जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर ने देशनोक कस्बे की पुरानी एवं दोषपूर्ण पेयजल पाईप लाईन को बदलने के लिये 82.72 लाख रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बताया कि कस्बे में बहुत अर्से पूर्व पेयजल पाईप लाईन डाली गई थी, जिससे वह अनेक स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है, तथा इससे पेयजल आपूर्ति भी प्रदूषित हो रही थी, इस सम्बंध में देशनोक निवासियों ने अवगत करवाते हुये इसे बदलवाने की मांग उनके समक्ष रखी थी, तो उन्होंने इस सम्बंध में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बी.डी. कल्ला जी एवं मुख्य अभियंता को पत्र प्रेषित किये थे जिस पर त्वरित कार्यवाही के माध्यम से उक्त कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो गई है एवं विभाग के मुख्य अभियंता ने इस कार्य को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण करवाने के लिये अतिरिक्त मुख्य अभियंता बीकानेर संभाग को आवश्यक दिशा निर्देश भी अग्रेषित कर दिये है। मंत्री भाटी ने कहा शीघ्र ही पेयजल पाईप लाईन बदल दिये जाने से क्षेत्रवासियों को स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध होगा, जिससे प्रदूषित जल जनित बीमारियों से निजात मिलेगी एवं स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव नहीं होगा।