बीकानेर। देशनोक में बुधवार शाम को 25 वर्षीय की पांच-छह लोगों ने लाठियों से पीटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को राउंडअप किया और पूछताछ चल रही है। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या के मामले में देशनोक निवासी रमेशदान पुत्र बृजमोहन दान चारण ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें बताया है कि देशनोक निवासी रविदान, सौरभ दान उर्फ भाऊदान, संजय दान, रोहितदान, हिमालय दान, अमनदान, निम्बूदान उर्फ निर्मल व दो-तीन अन्य ने मिलकर बीकानेर पटेलनगर निवासी रामदयाल उर्फ डीजी पुत्र राजेन्द्र चारण की चाकू व लाठी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बाद में आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।

युवक को लहूलुहान हालत में देखने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद एसएचओ अनोप सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता राजेन्द्र चारण पुलिस कर्मचारी है। फिलहाल शव मोर्चरी में है जहां कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं इस मामले में दो आरोपियों को राउंडअप किया गया है जिनसे पुलिस गहनता के साथ पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार इन लोगों ने युवक की हत्या क्यों की इस संबंध में अभी तक पता नहीं चल पाया है।