बिहार(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस- जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर पुरब लोरिक धाम में रविवार को लोरिक इंटरनेशनल क्लब और श्रीकृष्ण सुदामा ईश्वरीय विश्वविध्यालय के तत्वाधान में सेनिटेशन कीट वितरित करते हुए लोरिक विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने कहा कि कोरोना से डरना नहीं लड़ना जरुरी है! दुनियाँ में कोरोना नामक महामारी से हाहाकार मचा हुए है! मानव अस्तित्व खतरा में पड़े हुए है! एसी परिस्थिति में आपसी भाईचारा और एकजुटता अतिअवाश्यक है! कहा कि प्रधानमंत्री का लॉक डाउन का निर्णय काफी सराहनीय है! वहीं आज रात के 9 बजे दीप जलाने की अपील कहीं से भी उचित नहीं है!

भारतवासी देश से कोरोना भगाने के लिए आतुर है और प्रधानमंत्री एवं उनके सहयोगी भाजपा के स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर देशवासी से दीप जलवाने के लिए व्याकुल है! देश की आबादी 130 करोड़ है! देश में तकरीबन 30 करोड़ परिवार है! औसतन मोमबत्ती और दीपक जलाने में 20 रुपया खर्च करे तो 600 करोड़ रुपया खर्च हो जाएगी! इतने रुपया में 12 सुपर स्पेस्लिस्ट हॉस्पिटल या 600 आम अस्पताल या 12 हजार वेंडीलेटर हो सकता है!

एसी परिस्थिति में रात को दीपक जलाने की जगह दिमाग की बत्ती जलाना आवश्यक है! अंधविश्वास, पाखंड व सामाजिक कुरीति युग को छोड़कर विज्ञान युग में जीने की आवश्यकता है! लोरिक धाम में 500 परिवारों के बीच किट का वितरण किया गया!