नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। देश में पहली बार सीआरपीएफ की महिला कमांडो टीम को गृह मंत्री अमित शाह, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और दूसरे अतिविशिष्ट लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। यह टीम वीआईपी सिक्योरिटी में ट्रेनिंग प्राप्त होगी और कई मौकों पर गणमान्य लोगों के साथ रहेगी। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं ।केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने 32 महिला कमांडो वाले अपने सबसे पहले दल को वीआईपी सिक्योरिटी के लिए तैयार किया है।

अब इन कमांडोज को दिल्ली में रहने वाले उन विशिष्ट नागरिकों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा जाएगा, जिन्हें जेड+ सुरक्षा कवर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इन महिला कमांडोज ने अपनी 10 हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इस ट्रेनिंग में कमांडोज को वीआईपी सुरक्षा ड्यूटी पूरी करना, बिना हथियारों के लड़ना, शरीर की तलाशी लेना और खास हथियारों को फायर करना सिखाया गया। कमांडोज को जनवरी में ड्यूटी पर तैनात किया जा सकता है ।शुरुआत में महिला कमांडोज की तैनाती अमित शाह, सोनिया गांधी, प्रियंका गाधी वाड्रा, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर के पास की जाएगी। इन अतिविशिष्ट लोगों के हाई रिस्क प्रोफाइल के चलते उन्हें एडवांस सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है। जेड+ सिक्योरिटी प्राप्त एक दर्जन दूसरे अतिविशिष्ट लोगों को भी इस महिला कमांडो टीम की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी।