इस अवसर पर पूर्व सांसद और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वीमन्स एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती सुभाषिनी अली ने कहा कि आज भारत को मनुवाद की ओर धकेला जा रहा है जो देश की एकता और अखंडता पर खतरा है। आज संवैधानिक मूल्यों पर खतरा मंडरा रहा है। हमें संविधान के अनुसार समानता, धर्मनिरपेक्षता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करना होगा जिसमें दलित, किसान, महिला और सभी वर्गों को साथ मिलकर संविधान की रक्षा करनी होगी।
सूचना का अधिकार आन्दोलन की प्रणेता अरुणा राय ने राज्य की प्रत्येक स्कूल में संविधान की प्रस्तावना का पठन करने पर जोर दिया ताकि बच्चों में प्रारम्भ से ही संविधान के प्रति निष्ठा बढ़ सके। संविधान हमें समानता का अधिकार देता है।


जयपुर, । महात्मा गांधी फाउण्डेशन के अध्यक्ष, वरिष्ठ लेखक और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने कहा है कि देश में आज नफरत का जैसा माहौल, महंगाई और खराब अर्थ व्यवस्था से आमजन को जूझना पड़ रहा है, उससे छुटकारा पाने के लिए सभी को मिलकर आन्दोलन करना होगा।
तुषार गांधी यहां पंचायतराज संस्थान के सभागार में दलित आदिवासी, अल्पसंख्यक दमन विरोधी प्रतिरोध आंदोलन, राजस्थान के तत्वावधान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि यहां जमीनी कार्यकर्ताओं की बातें सुनकर और उनसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। ऐसी समस्याएं देश भर में हैं। शहरों से निकलकर गांवों-कस्बों तक हमें देश के सामने माजूद चुनौतियों पर संवाद करना और राजनीति, सामाजिक और आर्थिक फ्रंट पर जंग लड़नी होगी।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने 9 अगस्त को ‘‘भारत छोड़ो आन्दोलन‘‘ और ‘‘करो या मरो‘‘ का नारा दिया था। यह साल इस आह्वान का 80 वां साल है। इसी तरह आज देश की जनता को धार्मिक ध्रुवीकरण के खिलाफ रणनीति बनाकर आंदोलन करना होगा। तुषार गांधी ने ‘‘नफरतों भारत छोड़ो‘‘, ‘‘प्यार मोहब्बत लाएंगे-देश को बचाएंगे‘‘ का नारा दिया और रणनीति के साथ आंदोलन करने की जरूरत बताई। सबसे पहले नफरतों के खिलाफ आंदोलन का आगाज करके लोगों में चेतना जगाने की जरूरत है। 9 अगस्त से इसकी प्रक्रिया शुरू करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर निशा-तारासिंह सिद्धू, डी.के. छंगाणी, कविता श्रीवास्तव, अब्दुल सलाम जौहर, सुनीता चतुर्वेदी, नजमुद्दीन, रवीन्द्र शुक्ला, सुमित्रा, कुणाल रावत, बौद्ध समाज के टी.सी. राहुल, कविता शर्मा जितेन्द्र मेघवाल, समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवाईसिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष अरविन्द, फादर विजयपाल, सबीना अबरार सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए महिला, मजदूर, कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

फारूक आफरीदी
94143 35772