– स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में सुधार देश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार सुधर रही है
– बीते 24 घंटे के दौरान 3,35,645 लोग स्वस्थ हुए हैं
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण और मौतों का सिलसिला जारी
नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस का संक्रमण और मौतों का सिलसिला जारी है। हालांकि पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना से होने वाली मौतों और संक्रमण में कुछ कमी आई है। देशभर में कुल 3576 मौतें दर्ज की गई हैं और संक्रमण के 3,11,325 नए मामले सामने आए हैं। रविवार को 3.66 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले थे और 3,754 लोगों की जान गई थी। संक्रमण में कमी की वजह कम जांच हो सकती है क्योंकि इस दौरान कुल 14.74 लाख जांच हुई जबकि रोजाना 18-19 लाख जांच हो रही थी। मौतों की संख्या में थोड़ी कमी राहत भरा संकेत माना जा सकता है। बता दें कि देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 37,13,243 है। देश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार सुधर रही है। बीते 24 घंटे के दौरान 3,35,645 लोग स्वस्थ हुए हैं। 74 फीसदी स्वस्थ होने वाले उन्हीं 10 राज्यों से हैं जहां सबसे ज्यादा संक्रमण है। ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात और दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 74 फीसदी नए केस दस राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, यूपी, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में दर्ज किए गए हैं। बता दें कि 7 मई को देश में सबसे ज्यादा 4,14,188 मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 8 मई को सबसे ज्यादा 4,187 मौतें हुई थीं। इसके बाद से संक्रमितों की संख्या और मौत का आंकड़ा कम हो रहा है। संक्रमण के नए मामलों में दिल्ली 10 राज्यों में आखिरी पायदान पर है।
*जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, लश्कर के तीन आतंकी घिरे*
आईजी कश्मीर ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा हुआ है
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। आईजी कश्मीर ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेरा हुआ है।
बता दें कि इससे पहले उपजिला की पतराडा पंचायत के जंगलों में लोगों ने रविवार देर शाम को कुछ संदिग्धों को देखा था। इस पर पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान चलाया था। दिनभर चले इस अभियान के बाद सुरक्षा बलों को कुछ नहीं मिला। पुलिस के अनुसार गांव पतराडा के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि पतराडा के जंगलों में रविवार देर शाम कुछ संदिग्ध व्यक्ति जंगल में घूमते दिखाई दिए थे। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और सेना को साथ लेकर सोमवार सुबह पतराडा के जंगलों के घेरकर तलाशी अभियान चलाया। दिन भर चले अभियान के बाद जब कुछ भी हाथ नहीं लगा तो अभियान रोक दिया गया।