वैशाली सैनी
रोहतक। प्रशासन द्वारा पिछले दो दिनों में दो दर्जन से भी अधिक उद्योगों को संचालित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है। उपायुक्त आर. एस. वर्मा अपने कार्यालय में इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लॉक डाऊन में वाणिज्यिक गतिविधियों को चलाने के लिए 27 उद्योगों को पिछले दो दिन में गाड़ियों व लेबर की क्षमता सहित अनुमति प्रदान की गई है। इन सभी उद्योगों को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार कार्य करना होगा। अगर इस प्रक्रिया में गड़बड़ी पाई जाती है तो अनुमति को रद्द कर दिया जाएगा।