जयपुर /भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 31 जनवरी से हो रही दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते कामकाज पर कुछ असर पड़ सकता है। बता दें कि बैंक कर्मचारियों

के संगठनों ने वेतन सुधार को लेकर बातचीत असफल रहने के कारण 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल करने का ऐलान किया है। बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल से बैंक शाखाओं में कामकाज प्रभावित रह सकता है। ऐसे में ग्राहक शाखा से जुड़े जरूरी कामकाज पहले ही निपटा लें, जिससे की आखिरी समय में किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।इसलिए अगले तीन दिन बंद रहेंगे बैंक
31 जनवरी यानी शुक्रवार को सभी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। 01 फरवरी यानी शनिवार को भी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर होंगे। 02 फरवरी यानी रविवार को बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहती है।