बीकानेर, । सुथारों की बड़ी गुवाड़ के पांच लोगों पर दहेज प्रताड़नाका मामला दर्ज, महिला थाना पुलिस ने एक विवाहिता को दहेज के लिये तंग करने, पीटने व विवाहिता को ससुराल के घर से बेघर करने के आरोप में सुथारों की बड़ी गुवाड़ निवासी दो महिलाओं सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बीकानेर में चौखूंटी फाटक क्षेत्र निवासी सरोज सुथार पत्‍नी कैलाश सुथार ने सोमवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एकराय होकर उसकी पिटाई की। घर से बेघर कर दिया तथा आरोपी उसे उसका स्‍त्री धन देने से भी मना कर रहे हैं और स्‍त्रीधन हड़प लिया है।

थानाधिकारी सुरेन्‍द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में सुथारों की बड़ी गुवाड़ निवासी पीडिता के पति कैलाश सुथार, ससुर केवलचंद सुथार, सास पार्वती देवी सुथार, देवर जितेन्‍द्र सुथार तथा कविता के खिलाफ आईपीसी की विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्‍होंने बताया कि इस मामले की जांच शुरू की जा चुकी है।