पटना , एस. एन. श्याम

बड़ी खबर पटना के मसौढी अनुमंडल के धनरूआ थाना क्षेत्र की है जहां के मोरियामा गांव में चुनाव प्रचार को रोकने पहुंची पुलिस को शुक्रवार को भारी पड़ गया। चुनाव प्रचार को पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गयी। मामला इतना बढ़ गया कि जमकर रोड़ेबाजी व गोलीबारी भी होना शुरू हो गया। जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर राम कुमार प्रसाद के साथ लगभग 25 से अधिक पुलिस के जवान जख्मी हो गये। 3 ग्रामीणांे की भी जख्मी होने की खबर है। हालांकि ग्रामीणों के अनुसार गोली लगने से रोहित नामक 25 वर्षीय युवक की मौत की सूचना है।गोली किसने ओर किधर से चली यह अभी तक कोई नही बता रहा है और पुलिस रोहित की मौत की भी पुष्टि नही कर रही है। विवाद इतना बढ़ गया था कि गांव पूरे तरह से रणक्षेत्र में तब्दिल व अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस और चुनाव प्रचार में शामिल दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है।

वहीं इस घटना की सूचना पर आसपास के आधा दर्जन थाना के थानेदार पुलिस बल के साथ पहुंचने पर मामला शांत हुआ है, वरीय पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे कर कैम्प कर रहे हैं। धनरूआ का सर्किल इंस्पेक्टर रामकुमार प्रसाद भी जख्मी हैं। वहीं शुक्रवार की देर रात तक गांव में तनाव बना हुआ है बताया जा रहा है कि शुक्रवार को धनरूआ के मोरियामा में पंचायत चुनाव को लेकर अंतिम दिन प्रचार प्रसार था, वहीं एक दल के लोग अपने समर्थक के साथ घुम रहे थे, जिसे दूसरे दलों के लोगों ने रोक दिया, इसी में विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी, इसी मामले को पुलिस शिकायत पर सुलझाने को पहुंची हुई थी, जिसके बाद ग्रामीण पुलिस से ही उलझ गये।