अनेक साहित्य रचनाओं के साथ “धरती धोरा री” कविता से देश भर में बसे मारवाड़ीयों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब हूए महाकवि पद्मश्री कन्हैयालाल सेठिया क़ी जन्म शताब्दी के अवसर पर देश भर में कई तरह के आयोजन हो रहे हैं ! साहित्य जगत के अलावा सभी समाज क़ी प्रबुद्ध संस्थाए अलग अलग तरीकों से महाकवि को जन्म शताब्दी पर उनको श्रृंद्धांजलि दें रही हैं ! महाकवि कन्हैयालाल सेठिया फाउन्डेशन के सिद्दार्थ सेठिया के अनुसार इस शताब्दी वर्ष 2019-2020 में पुरे देश में अलग-अलग राज्यों में 100 आयोजन होंगे !

सभी राज्यों से साहित्य और कला से जुड़े लोग इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे ! सिद्दार्थ सेठिया ने बताया क़ि उन्होने इस जन्म शताब्दी के अवसर पर भारत सरकार को एक खास स्मारक सिक्का ज़ारी करने का भी सुझाव दिया हैं ! सिक्कों का संग्रह और अध्यन करने वाले बीकानेर के सुधीर लूणावत के अनुसार सिक्का ज़ारी करने के प्रस्ताव के साथ सुझाव के रूप में स्मारक सिक्के का एक डिजाइन भी तैयार करके संबधित विभाग को दें दिया गया हैं ! यदी कन्हैयालाल सेठिया पर स्मारक सिक्का ज़ारी होता हैं तो देश -विदेश में बसे मारवाड़ीयों के लिए गौरव क़ी बात होगी ! और महाकवि सेठिया जी को जन्म शताब्दी पर पूरे देश क़ी तरफ से सच्ची श्रधांजलि होगी !