जयपुर, 24 फरवरी। देवस्थान मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि धार्मिक स्थल भृर्तहरि में आय-व्यय के समुचित हिसाब-किताब के लिए विशेष ऑडिट करवाई जायेगी।

श्री सिंह प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि भृर्तहरि में साफ-सफाई नहीं रहने की शिकायत को देखते हुये इस वर्ष 13 जनवरी और 18 फरवरी को निरीक्षण करवाया गया था। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय, अलवर द्वारा इस स्थल पर किसी भी प्रकार के स्थाई निर्माण करने पर रोक लगी हुई है।

इससे पहले विधायक श्री कान्ति प्रसाद के मूूल प्रश्न के जवाब में श्री सिंह ने बताया कि धार्मिक स्थल भृर्तहरि में पहले से ही एक ट्रस्ट गठित है। यह ट्रस्ट स्थान समाधि 1008 भृर्तहरि जी महाराज अलवर के नाम से राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास अधिनियम 1959 के तहत् पंजीकृत प्रन्यास है, जिसका पंजीयन क्रमांक 169/85 दिनांक 30 जुलाई 1985 है।

You missed