बीकानेर /अर्हम इंग्लिश एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। सर्वप्रथम विद्यालय सचिव शिक्षा विद सुरेंद्र कुमार डागा और प्रबंध निर्देशिका श्रीमती रमा डागा के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर फूल माला से आराधना की गई।
इस अवसर पर बच्चों ने बसंत उत्सव पर विभिन्न प्रकार की कविताएं एवं विचार प्रकट करके बसंत पंचमी के पर्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर इंचार्ज नेहा आचार्य ने मां सरस्वती और बसंत पंचमी के उत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बच्चों को बसंत पंचमी उत्सव के ऐतिहासिक महत्व परंपरा का ज्ञान करवाया। अंत में बच्चों को प्रसाद देकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और बच्चों ने मां सरस्वती के सामने पुष्प अर्पित किएl कार्यक्रम का कुशल संचालन छात्रा पिंकी छाजेड़ एवं पूजा बरडिया ने किया l