

जयपुर,सी स्कीम जयपुर स्थित सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल ने अपना 45 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया ।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, माननीय सरदार अजय पाल सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति कोषाध्यक्ष, माननीय सरदार जसबीर सिंह, सामान्य सचिव माननीय सरदार बलदेव सिंह, कोषाध्यक्ष माननीय सरदार मनिंदर सिंह बग्गा, श्री गुरु नानक देव सत्संग सभा के गवर्निंग काउंसिल के माननीय सदस्य गण सरदार गुरु चरण सिंह, सरदार भूपिन्द्र सिंह का भव्य स्वागत कर अतिथि सम्मान दिया गया ।
कार्यक्रम में ज्ञानी मस्तान सिंह व जत्था द्वारा सबद गायन एवं गुरुद्वारा राजा पार्क के मुख्य ग्रंथी जगदीश सिंह जी द्वारा अरदास गायन प्रस्तुति कर विद्यालय की गुणवत्ता बनी रहे एवं सर्वोच्च शिखर की कामयाबी हेतु संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई ।
विद्यालय की स्थापना दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बेहतर शिक्षा व संस्कार देना है ।
जी एस होरा जी ने नैतिक शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि – ” नैतिक शिक्षा के माध्यम से ही आज की युवा पीढ़ी देश को भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी । ” ईश्वर एक है। ” का संदेश देते हुए मानव सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया ।
सरदार अजयपाल सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि – ” बच्चा अपने आप में विशिष्ट होता है । विद्यालय के शिक्षक उसमें छिपी प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारने का कार्य करते हैं और विद्यालय उनके अच्छे चरित्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाता है । “
सरदार जसबीर सिंह ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि – ” विद्यालय के विद्यार्थी अपनी मेहनत व लगन से अच्छा मुकाम हासिल कर विद्यालय व शिक्षकों का नाम रोशन करते हैं । “
विद्यालय की उन्नति हेतु विद्यालय प्राचार्या सोनल शर्मा ने कहा कि – “हम विद्यालय के सभी छात्रों को गुणवत्ता से भरपूर शिक्षा उपलब्ध करवाते रहेंगे जिससे एक सुदृढ़ नागरिक , समाज व देश का निर्माण हो सकेगा । इसे निरंतर आगे बढ़ाने एवं बच्चों को अच्छे संस्कार देने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं । “
राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।


