आबू रोड (राजस्थान ), (सुधांशु कुमार सतीश)।अपने दो दिवसीय प्रवास पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में आये राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा यहॉं की आध्यात्मिक वातावरण में डूबे नजर आये। अध्यात्म चर्चा के साथ ध्यान योग भी किया। प्रवास के दौरान ब्रह्माकुमारीज संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी तथा अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके जयंति से मुलाकात कर ज्ञान चर्चा की और आशिर्वाद लिया। ज्ञान चर्चा में उन्होेंने कहा कि इससे जीवन में सुधार और शांति का विकास होता है। यहॉं आने से मेरे मन में शांति आती है।
इसके बाद वे संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी ह्दयमोहिनी के समाधि स्थल अव्यक्त लोक पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावनायें अर्पित की। इसके साथ ही उन्होंने दादी ह्दयमोहिनी के जीवनी के बारे में भी चर्चा की।
इसके साथ ही वे संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, मल्टी मीडिया प्रमुख बीके करुणा, जयपुर सबजोन प्रभारी बीके सुषमा, ग्लोबल हास्पिटल के चिकित्सा निदेशक डॉ प्रताप मिडढा से भी मुलाकात कर ज्ञान चर्चा की। इस दौरान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, जालोर सिरेाही लोकसभा प्रत्यासी लुम्बाराम चौधरी, विधायक समाराम गरासिया, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मुत्युंजय, मल्टी मीडिया प्रमुख बीके करुणा, मधुबन न्यूज के सम्पादक बीके कोमल, बीके प्रकाश समेत कई लोग उपस्थित थे।