“नकली नोट माफियाओं के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन के लिये रैंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान ने देर शाम व्यास कॉलोनी थाने में कैंप लगा लिया और एसपी योगेश यादव, एएसपी सिटी अमित बुढ़ानिया के साथ देर रात इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे “।


बीकानेर। एसओजी से मिले इनपुट पर शनिवार को बीकानेर पुलिस ने नकली नोटों तस्करों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर 6 जनों को राउण्ड अप कर उनके कब्जे से करोड़ों के नकली नोटों की खेप बरामद की है । जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम रैंज पुलिस मुख्यालय को मिले इनपुट के बाद आईजी ओमप्रकाश पासवान के निर्देश पर चलाये गये सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने नोखा उपखंड के गांव सूरपुरा में दबिश देकर चंपाराम उर्फ नवीन नामक युवक को धर दबोचा और उसकी निशानदेही पर देशनोक और व्यास कॉलोनी इलाके
में छापामारी कर चार जनों को निगरानी में लिया है।
नकली नोट माफियाओं को दबोचने के लिये चलाये गये सर्च ऑपरेशन में जिला पुलिस की छह विशेष टीमें छापामारी में जुटी थी। अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि है कि सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने नकली नोट माफियाओं के ठिकानों से करोड़ों के नकली नोट,लाखों के आधे छपे नोट, कलर प्रिंटर, स्कैनिग मशीन, लेमिनेटर और नोट छापने के कागज व अन्य सामान जब्त किये हैं ।
खबर है कि पुलिस ने इनके कब्जे से करीब तीन करोड़ के नकली नोट बरामद किये है । इनके कब्जे से बरामद तमाम नकली नोट सौ, दो सौ, पांच सौ, और दो हजार रूपये के है। पुलिस सूत्रों के अनुसार किसी अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े यह लोग बीकानेर में किसी गोपनीय ठिकाने पर नकली नोट छापकर प्रदेश के शहरों में चला रहे थे। बताया जाता है कि पिछले तीन माह से सक्रिय इस गिरोह का नेटवर्क मादक पदार्थ तस्करों से भी जुड़ा हुआ है।
गिरोह से जुड़े लोगों को दबोचने के लिये जिला पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई थी। इस ऑपरेशन में नोखा,व्यास कॉलोनी और देशनोक थाना पुलिस के अलावा बीछवाल और जिला पुलिस की स्पेशल टीम को भी शामिल
किया है। रैंज पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि नकली नोट छापने वाले गिरोह के खिलाफ कार्यवाही अभी जारी है,गिरोह में तमाम लोगों के ठिकानों पर छापामारी जारी है।