बीकानेर, 19 मार्च 2021। नागरी भण्डार ट्रस्ट द्वारा नई साहित्यिक पहल के तहत 20 मार्च, 2021, शनिवार को सायं 5 बजे महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में काव्य-पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नगर के उदीयमान हिन्दी, राजस्थानी एवं उर्दू के कवि-शायर अपनी काव्य प्रस्तुतियां देंगे।

कार्यक्रम के समन्वयक कमल रंगा एवं संयोजक बुनियाद हुसैन जहीन ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट की ओर से किए गए इस नवाचार की दूसरी कड़ी में होने वाले काव्य-पाठ की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि-आलोचक मालचन्द तिवाड़ी करेंगे। मुख्य अतिथि वरिष्ठ शायर जाकिर अदीब होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कवियत्री मोनिका गौड़ मौजूद रहेंगी। स्वागताध्यक्ष कवि-समाजसेवी नेमचन्द गहलोत होंगे।

ट्रस्ट के सचिव डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा उदीयमान रचनाकारों को मंच देने के महत्त्वपूर्ण उद्देश्य से प्रतिमाह ऐसे आयोजन किए जाएंगे।