अबोहर (शर्मा): फिरोजपुर के आईजी बी. चंद्रशेखर साहब के दिशा निर्देशों पर फाजिल्का के एसएसपी भूपिन्द्र सिंह, एसपी अबोहर मनजीत सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना संदीप सिंह द्वारा जिले को यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी चंद्रशेखर व एएसआई हैडकांस्टेबल हेमंत प्रसाद व अन्य पुलिस पार्टी अबोहर अग्रसैन चौक पर नाकाबंदी कर बिना नंबरी मोटरसाईकिल चालकों तथा वाहनों पर मोबाईल सुनने वालों तथा तीन सवारी के चालान काटे गए थे। मुंह पर कपड़ा बांध कर व्हीकल चलाने वालों को वार्निंग देकर छोड़ दिया। नगर थाना के प्रभारी चंद्रशेखर ने शहरवासियों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात न करें। जिन लोगों ने अपने वाहन पर नंबर नहीं लिखवाया व नंबर जरूर लिखवाएं व पुलिस का सहयोग करें।