– रिपोर्ट – अनमोल कुमार
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह मोकामा घाट स्थित गंगा नदी के तट पर शौर्य वन के मुक्ताकाश मे नदी उत्सव पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम गंगा वंदना भजन लोक नृत्य लोक संगीत और गायन का आयोजन किया गया l
नमामि गंगे परियोजना एवं नेहरू युवा केंद्र पटना के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और स्वाबलंबन द्वारा नदी उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उपमहानिरीक्षक सुनीत कुमार राय नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि औटा ग्राम पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार सिंह स्वावलंबन सचिव अनमोल कुमार द्वारा बड़े गमले में तुलसी का पौधा लगाकर और दीप प्रज्वलित कर किया l इस मौके पर पंडित अशोक चतुर्वेदी ने मंत्रोच्चारण के साथ तुलसी का पौधा रोपण का कार्य करवाया ।

सीआरपीएफ के डीआईजी सुनीत

कुमार राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतुल्य गंगा कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि वयोवृद्ध लोगों का एक दल 5500 किलोमीटर पैदल मुंडमाल यात्रा का गंगा को अविरल एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया और यात्रा को पूर्ण किया l उन्होंने कहा कि आज हर मनुष्य को प्रकृति से जोड़ने की जरूरत है क्योंकि प्रकृति द्वारा प्रदत्त जल वायु वन संपदा और भूमि हमारे लिए जीवन दायक हैl
उन्होंने प्रकृति के जीवन चक्र को विस्तार से बताया और प्लास्टिक निर्मित वस्तुओं के बहिष्कार की बात कही उन्होंने कहा कि फूल को संग्रहित कर इससे अगरबत्ती का निर्माण किया जा सकता है गंगा तट पर लगे शौर्य वन के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी l
एन वाई के पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने बताया कि भ से भूमि ग से गगन व से वन और ना से नदी का संरक्षण संवर्धन और स्वच्छता मानव की जिम्मेवारी है इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा क्योंकि युवा ही राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं l
नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने नदी उत्सव के पर्याय पर विस्तार से चर्चा की l औटा ग्राम पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि गंगा को निर्मल और अविरल बनाने में पर्यावरण के संरक्षण में मेरा पूरा योगदान रहेगा
सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ के अजय कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य कमांडेंट प्रवीण कुमार शर्मा को आमंत्रित किया और प्रवीण कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ लोगों का मन जीत लिया l
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत और स्वागत गीत से किया गया l इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण में लगे मोकामा गौरव के रचनात्मक कार्य में लगे युवाओं से परिचय कराया गया l
इस अवसर पर योगाचार्य रामगोपाल ने योग की जरूरत पर विस्तार से प्रकाश डाला और शुभम ने योग की कला का अद्भुत प्रदर्शन की l मिथिला संगीत महाविद्यालय से जुड़े हुए संगीत आचार्य अशोक कुमार पासवान और उनकी टीम के कलाकार राजनंदनी निशु कुमारी आरती कुमारी लक्ष्मी कुमारी रुपाणी कुमारी रानी कुमारी कशिश कुमारी का लोक नृत्य और लोक संगीत ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया l सूरदास अमन कुमार ने तबले पर जबरदस्त कला का प्रदर्शन किया l व्यवस्था में लगे शिव शंकर और अद्भुत फोटो कला में निपुण संजीव कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की l
नदी उत्सव पर प्रकृति भ्रमण शौर्य वन एवं गंगा तट का भ्रमण गंगा स्वच्छता शपथ और व्यापक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया l संतोष कुमार एवं जय भीम युवा मंडल के सचिव नीतीश कुमार ने सक्रिय भागीदारी निभाई