पटना (रिपोर्ट अनमोल कुमार)। नमामि गंगे परियोजना मे युवाओं की सहभागिता के अंतर्गत जिला सम्मलेन का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र पटना के तत्वाधान मे वृहत स्तर पर मगध महिला कॉलेज पटना के सेमिनार हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम मे 200 युवा-युवतियों ने भाग लिया। जिला सम्मलेन के इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रो° डॉ° नमिता कुमारी प्रधानाध्यापक मगध महिला कॉलेज पटना ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री दीपेंद्र मणि जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे ने किया। श्री पामीर सिंह जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र पटना ने स्वागत अभिभाषण दिया। सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ° गोपाल शर्मा(संयुक्त निर्देशक भारतीय प्राणी सर्वेक्षण पटना) , दीपक कुमार(पर्यावरण अधिकारी) यू एन डी पी, डॉ नीतू कुमारी नवगीत स्वच्छता ब्रांड अंबेसेडर नगर निगम पटना ने क्रमश: 1)गंगा नदी का पारिस्थितिकी तंत्र एवम् उसका महत्त्व, 2)नदियों का सतत् विकास और युवाओं कि भूमिका , 3)नदियों के संरक्षण के रूप में सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रचार व प्रभाव विषयों पर युवाओं/ युवतियों का मार्गदर्शन किया। डॉ° गोपाल शर्मा ने बताया की गंगा को स्वच्छ रखने की बात कही गंगा मे मौजूद जीव जन्तु लाभकारी वनस्पति सहित भविष्य मे गंगा और समाज विषय पर विस्तार पूर्वक उपस्थित युवाओं को बताया, पर्यावरण अधिकारी दीपक कुमार ने कहा की हम अपने चारों ओर के वातावरण को संरक्षित करें तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखें क्योंकी पर्यावरण और प्राणी एक दूसरे पर निर्भर है।डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने संगीत के माध्यम से युवाओं को गंगा स्वच्छता से जोड़ा। इसके उपरांत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के मैसेज दिये गए। सभी अतिथियों को अंग वस्त्र, स्मृति चिह्न , प्लांट , नमामि गंगे टी शर्ट, टोपी, व बैच देकर सम्मानित किया गया। माई विजन फॉर क्लीन गंगा @2047 विषय पर अनुरागिनी कुमारी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, फरहिंन जहां, सृष्टि ठाकुर विषय पर अपने विचारों को अभिव्यक्त किया। इस मौके पर डॉ पुष्पांजलि खड़े प्रध्यापक मगध महिला कॉलेज पटना, पवन कुमार सौरभ राज्य परियोजना सहायक नमामि गंगे बिहार, श्री शिव नारायण दास ए पी एस नेहरू युवा केंद्र पटना, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार, भास्कर सिंह राजपूत, बृजेश कुमार, मुन्ना कुमार, अनुरागणी कुमारी, निक्की कुमारी, मधु कुमारी एवं सोनालिका कुमारी समेत सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, स्पेयर हेड सदस्य व गंगा दूत उपस्थित रहे।