– रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। पटना में भारत की संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर गंगा को सहेजने के दृष्टिकोण से नमामि गंगे द्वारा वर्चुअल तरीके से गंगा क्वेस्ट 2021 का आयोजन किया है कोविड महामारी के दौरान इस प्रतियोगिता की विशेष बात यह है कि इसे आप अपने घर में सुरक्षित रह कर ऑनलाइन खेल सकते हैं www, gangaquest, com पर रजिस्टर्ड कर खोलना है बिना घर से निकले और पूरी तरह सामाजिक दूरी बनाकर रखते हुए इसे खेला जा सकता है क्वेस्ट का आयोजन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देश पर किया जा रहा है गंगा quest के माध्यम से गंगा की निर्मलता अविरल ता किस दिशा में ज्यादा से ज्यादा लोग विशेषकर युवा और छात्रों की भागीदारी कर जोड़ना है नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दिपेन्द्र मनी ने बताया कि इस क्वेस्ट मैं शामिल लोगों को मंत्रालय द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा और 5 लोगों को विशेष सम्मान और पुरस्कार भी दिया जाएगा इस कार्यक्रम के दौरान देश के नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए भी व्यापक कार्यक्रम चलाया जाएगा,