बीकानेर, । जानलेवा हमला करने का आरोपी सुरेश बिश्‍नोई गिरफ्तार, नयाशहर थाना पुलिस ने फायरिंग कर एक व्‍यक्ति की हत्‍या करने के प्रयास के आरोपी सुरेश बिश्‍नोई को रविवार को गिरफ्तार किया है।इस मामले में पीडित अमरजीत शर्मा ने इस वर्ष 4 मार्च को दर्ज मामले में पुलिस को बताया था कि आरोपी सुरेश बिश्‍नोई व उसके साथी जिशान, शहनवाज उर्फ शनू, कैलाश सिंह, सोहन सिंह भाटी व भवानी सिंह ने उस पर फायरिंग कर उसकी हत्‍या का प्रयास किया था।जांच अधिकारी सब इन्‍सपेक्‍टर जगदीश सिंह व कांस्‍टेबल रामनिवास व प्रभुराम ने इस मामले में नोखा मूल के हाल बीकानेर में नयाशहर थाना क्षेत्र में रामपुरा बस्‍ती की गली नंबर 18 के निवासी 31 वर्षीय सुरेश बिश्‍नोई पुत्र फूसाराम सियाग को रविवार 11 अक्‍टूबर को गिरफतार किया है।