मुंबई/ इंटीरियर डिजाइनिंग कॉर्पोरेट इंडस्ट्रीज में वर्ल्ड फेमस नरसी ग्रुप के नवी मुंबई स्थित तीसरे हाईटेक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का शुभारंभ गुरुवार को विधि विधान से समारोह पूर्वक हुआ! सुबह विशेष पूजा अर्चना तथा धार्मिक आयोजन में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ! शाम को सिंथल पीठाधीश्वर क्षमा राम जी महाराज के सानिध्य में माता श्री रामप्यारी देवी कुलरिया धर्मपत्नी संत श्री दुलाराम कुलरिया द्वारा वरिष्ठ अतिथि की मौजूदगी में नए प्लांट का शुभारंभ हुआ!
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, न्यायाधीश रमेश शर्मा, लीलाराम जांगिड़, सूरजमल माकड़, पूर्व आईपीएस अधिकारी सांगाराम जांगिड़, समेत इंटीरियर, बैंकिंग, आईटी, व उद्योग जगत की जानेमानी हस्तियों के अलावा महाराष्ट्र के प्रबुद्ध जन मौजूद थे! समारोह में भामाशाह परिवार के गोसावी पदमाराम कुलरिया, देवाराम, उगमाराम,मघाराम, के सानिध्य में नरसी ग्रुप के एमडी भंवर, नरसी, पूनम कुलरिया, कानाराम, शंकर, और धर्म कुलरिया ने राजस्थानी परंपरागत अतिथियों का स्वागत किया! मुंबई में भव्य अंदाज में इस प्लांट के शुभारंभ समारोह में नरसी ग्रुप के एमडी नरसी कुलरिया ने बताया की इस प्लांट में वर्ल्ड क्लास आई टेक्नोलॉजी वाली ससंचालित मशीनों का उपयोग किया जाएगा! ग्रुप की क्षमता इससे 3 गुना बढ़ जाएगी!