

नोखा ( ओम एक्सप्रेस)।अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल नोखा ने स्नेहम प्रोजेक्ट के अंतर्गत मंगलवार को नवज्योति मूक बधिर मंद बुद्धि विद्यालय में पाठ्य सामग्री के साथ 70 बेड शीट व पिलो कवर व नहाने की साबुन भेंट की गई। इस अवसर पर महिलामंडल अध्यक्ष मंजू बैद , पुष्पा पारख, सरोज बैद, कुसुम छाजेड़ , राजा देवी बांठिया , मधु डागा , रश्मि पारख एवम कन्यामण्डल से संयोजिका पूजा लोढा , खुशबू मालू व लोकेश्वरी भूरा उपस्थित रहे। विद्यालय से श्रीमती शारदा देवी व रविशंकर ने महिलामण्डल की बहिनो का सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
