प्रतिभाओं का अभिनंदन कर किया होंसलों को सलाम

जयपुर-अजय सिंह (चिंटू)।सामाजिक विकास और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत नवतेज फाउंडेशन की ओर से विद्याश्रम स्कूल के महाराणा प्रताप सभागार में राजस्थान होनहार प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 “हौसलों को सलाम-सीजन 2” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 10 वीं और 12 वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 35 मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। आनंदम धाम वृंदावन से पधारे सदगुरु श्री रितेश्वर महाराज एवं परम संत श्री अवधेश दास महाराज के पावन सान्निध्य में हुए इस समारोह में केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर, उत्तरप्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रघुराज सिंह, पूर्व राज्यमंत्री पं. सुनील भराला, भारत सरकार की एनसीबीसी के पूर्व वाइस चेयरमैन लोकेश प्रजापति, शिवसेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता, नवतेज फाउंडेशन के चेयरमैन राजकुमार सैनी, नेशनल कन्वीनर मधु धाकड़, नेशनल कॉर्डिनेटर विष्णु दत्ता, नवतेज टीवी के एडिटर इन चीफ रोहित तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता बी.एल. बिश्नोई, ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के अलावा समाज उत्थान में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 10 विशिष्ठजनों को माला व साफा पहनाकर साथी गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में आईएनए के डायरेक्टर अखिलेश कुमार जैन, एचआईआईएमएस हॉस्पिटल के फाउंडर आचार्य मनीष, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा, सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल एस. डी. शर्मा, शक्ति शिक्षा एकेडमी के डायरेक्टर सत्येंद्र सिंह एवं सरस्वती स्कूल की प्रिंसिपल स्नेहलता भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह के दौरान मिशन मुस्कान के तहत वीडियो लॉन्च और वेदांग गुरुकुलम के लोगो का अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही विद्यार्थियों को प्रेरणा देने वाली सॉल्विन (आस्क टू बी हैप्पी) मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च की गई। हौसलों को सलाम की श्रृंखला में समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 10 विशिष्ट हस्तियों में आरयूएचएस के वाइस चांसलर डॉ. सुधीर भंडारी, अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह, ट्रैफिक अवेयरनेस इंचार्ज प्रवीण कुमार, अपनी पाठशाला के फाउंडर धर्मवीर जाखड़, राजस्थानी लोक नर्तक अजीत सिंह तंवर, सीनियर जर्नलिस्ट मनोज माथुर, एनिमल एक्टिविस्ट लाज जैन, सिंगर मिताली वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम स्वर्णकार एवं ब्रेन पॉवर ट्रेनर भीमराज वर्मा आदि शामिल रहे, जिन्हें आमंत्रित अतिथियों और आयोजक टीम ने सम्मानित किया।