बीकानेर /भाजपा अध्यक्ष श्री राजन नाईक का स्वागत
संस्कार भारती प्रतिष्ठान द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वसई – विरार भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राजन नाईक का उनके कार्यालय में हर्दिक स्वागत किया गया | संस्कार भारती प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष श्री महेश मिश्रा , कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक भाटिया , महामंत्री श्री अखिलेश मिश्रा , पदेन सदस्य श्री राम नारायण तिवारी जी उपस्थित थे |


संस्कार भारती प्रतिष्ठान के सदस्यों ने श्री राजन नाईक जी को आश्वासन दिया कि प्रतिष्ठान हर चुनाव में भाजपा का समर्थन करता आया है व 2020 के महानगर पालिका के चुनाव में भी पूरा साथ देगा | श्री राजन नाईक जी ने भी आशा व्यक्त की कि आप जैसे समर्थकों के बल पर इस बार महानगर पालिका पर भाजपा का झंडा लहराएगा | संस्कार भारती प्रतिष्ठान अपने सामाजिक व संस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा वसई पूर्व में एक विशिष्ठ पहचान बना चुका है | हर वर्ष सावन में होने वाले कार्यक्रम ‘कजरी ‘ की प्रतिक्षा केवल उत्तर भारतीय समाज को ही नहीं हर भाषा के लोगों को रहती है |


हाल ही में हुए एक मेडिकल केम्प की सफलता ने पूरे वसई को चकित कर दिया था | श्री राजन नाईक की मुलाकात के बाद में अखिलेश मिश्रा जी से एक प्रश्न कि क्या आप 2020 का महानगर पालिका का चुनाव लड़ेंगे ? के उत्तर में अखिलेश मिश्रा ने कहा कि मैं भाजपा का आज्ञाकारी सिपाही हूँ , पार्टी मुझे जहाँ से चुनाव लड़ने को बोलेगी मैं वहां से चुनाव लडूंगा | सबका साथ और सबका विकास ही मेरा लक्ष रहेगा | श्री अखिलेश मिश्रा 201 5 का भी महानगर पालिका चुनाव वार्ड 86 से लड़ चुके है , इस बार उनको सफलता की पूरी आशा है |
रिपोर्ट – अशोक भाटिया ( संस्कार भारती प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता )
Mob . 9221232130
चित्र में बाए से दाहे – श्री महेश मिश्रा , श्री रामनारायण तिवारी ,श्री अखिलेश मिश्रा ,श्री राजन नाईक , श्री अशोक भाटिया
