बारां,(राजेंद्र कुमार ब्यूरो चीफ)। नौ दिवसीय चल रहे शारदीय नवरात्रा समापन के अवसर पर मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख उर्मिला जैन द्वारा हवन में आहूतियां देते हुए पूर्णाहूति की तथा देश, प्रदेश सहित जिलेवासियों की सुख, समृद्वि, सम्पन्नता की ईश्वर से मंगल कामना की गई।
श्रीबड़ां बालाजीधाम एवं विवेकानन्द पार्क के सामने कोटा रोड, बारां स्थित बालाजी महाराज मंदिर पर 9 दिन से अखण्ड रामायण पाठ एवं पूजा अर्चना विद्वान आचार्यो द्वारा की जा रही थी। नवरात्रा समापन के अवसर पर राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा कन्याओं तथा ब्राह्मण देवताओं को भेंट, दक्षिणा देकर अपने हाथों से भोजन करवाया। श्रीबड़ां बालाजीधाम पर विराजित राम दरबार, शिव परिवार, जिन्द महाराज, गणेश जी महाराज, धूणाजी, बालाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना भाया दम्पत्ति द्वारा की गई तथा विद्वान आचार्यो की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहूतियां दी। इसके उपरान्त विवेकानन्द पार्क स्थित बालाजी मंदिर पहुंचे जहां पर भी कन्याओं तथा ब्राह्मण देवताओं को भोज, भेंट दक्षिणा दी गई तथा हवन में आहूतियां दी। नवरात्रा पूर्णाहूति के अवसर पर भाया दम्पत्ति द्वारा देश, प्रदेश सहित जिलेवासियों की सुख, समृद्वि, सम्पन्नता की ईश्वर से मंगल कामना की गई।