नवादा , अनमोल कुमार
नवादा मे पंखे में झूलता हुआ एक प्रॉपर्टी डीलर का शव बरामद हुआ है । मृतक नवादा नगर थाना क्षेत्र के भदौनी बेलदारी स्थित ग्राम कामाचक निवासी बताया जा रहा रहा है । मृतक प्रॉपर्टी डीलर का नाम नगिना चौहान बताया गया है जिन्होंने हिसुआ- नवादा पथ के शोभिया फार्म स्थित प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।घटनास्थल पर खबर मिलते हीं भीड़ लगी है लेकिन घटना के कारणों का पता किसी को नहीं चल सका है । यह घटना आत्महत्या या हत्या इसकी तफ्तीश पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कर रही है । पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का मोबाईल शाम से हीं स्विच ऑफ बताया जा रहा था । सुबह पता चला कि उसने पंखे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है । घटना की सूचना पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंचकर शव को रस्सी काटकर नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है , वहीं घटना के बाद परिजनों का रो- रोककर बुरा हाल है । चारों ओर आत्महत्या की खबर कौतूहल का विषय बना है ।