बीकानेर!पितृ पक्ष के पवित्र अवसर पर जाल की गली और इलेवन स्टार के सहयोग से शुरू हुए नवाह्न पारायण पर आज सातवें दिवस पर अरण्यकाण्ड,किष्किन्धा कांड और सुंदरकांड की चौपाइयां गूंजी ,जिससे बैठे मानसपाठी ओर श्रोता मन्त्र मुग्ध हो गए । पारायण में चल रहे अध्यायों के साथ दो झांकियों का भी आयोजन किया गया जिसमें शबरी- राम का मिलाप और अशोक वाटिका की झांकी तैयार की गयी । शबरी का चरित्र खुशबू शर्मा और राम लक्ष्मण का चरित्र विकास सेवग और मुदित मारू द्वारा निभाया गया ,वही दूसरी झांकी में अशोक वाटिका में भगवान हनुमान और माता सीता सहित अनेक कलाकारो के किरदार हुए जिनमें सीता का चरित्र वैदेही शर्मा और हनुमान का चरित्र गोपीकिशन सेवग ने निभाया ।9 दिनों तक चलने वाले इस पवित्र आयोजन पर शनिवार शाम की आरती के बाद का प्रसाद समाजसेवी राजकुमार ओझा द्वारा सभी भक्तों और मानसपाठीयो के लिए की गयी। कार्यक्रम संयोजक रामेश्वर मारू ने बताया कि आगामी 2 दिनों में नवाह्न पारायण की चौपाईयोँ के साथ साथ अन्य झांकिया भी निकाली जाएगी ताकि बच्चे आनंदित होकर पाठ में सम्मिलित हो और भगवान के कार्यों और चरित्रों को समझने का प्रयास करें ।7 वें दिवस के पाठ पूर्ण होने पर भरत शर्मा, घनश्याम मारू, विजय मारू, पुरुषोत्तम मारू, भुवनेश चौहान ,अरुण श्रीमाली, राहुल सेवग आदि ने प्रसाद वितरित कर मानसपाठी और भक्तों सभी का पाठ पधारने हेतु आभार जताया