जमुई(मुकेश कुमार)।जमुई सदर प्रखंड पंचायत समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख देवकी देवी ने की।बैठक में सर्वसम्मति से नवीनगर को प्रखंड का दर्जा देने के लिए प्रस्ताव अग्रसारित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई।
इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के क्रियाकलापों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ निदा प्रस्ताव पारित किया गया।बैठक में 15वें एवं पंचम वित्त आयोग के लिए पंचायत समिति सदस्यों द्वारा योजनाओं का प्रस्ताव दिया गया।मनरेगा की चर्चा के दौरान पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार सिंह ने मनरेगा कार्यालय द्वारा अपनाए जा रहे भेदभाव का मुद्दा उठाया गया।उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्यालय द्वारा मुखिया को अधिक तरजीह दी जा रही है।लिहाजा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी समिति सदस्य अपनी योजनाओं का प्रस्ताव पंचायत समिति में देंगे तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मनरेगा के लिए प्रस्तावित योजनाओं को मनरेगा कार्यालय भेज कर कार्य रूप प्रदान करेंगे।उप प्रमुख पवन सिंह रावत द्वारा प्रवासी मजदूरों को जॉबकार्ड नहीं दिए जाने का मामला उठाए जाने का जवाब देते हुए बीडीओ ने बताया कि सभी इच्छुक प्रवासी मजदूरों को जॉबकार्ड दिया जाएगा तथा उन्हें मनरेगा की विभिन्न योजनाओं में रोजगार का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।बैठक में मौजूद कृषि पदाधिकारी द्वारा योजनाओं की दी गई जानकारी पर सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया। बाल विकास परियोजना अंतर्गत जिन वार्डों में आंगनबाड़ी केंद्र भवन होने के बावजूद निजी भवन में संचालित किए जा रहे हैं,वहां शीघ्र निर्मित भवन में स्थानांतरित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।उप प्रमुख पवन सिंह रावत द्वारा नवीनगर को नया प्रखंड बनाने का प्रस्ताव लाया गया जिसे 11 पंचायत समिति तथा चार मुखिया द्वारा अलग प्रखंड बनाने के प्रस्ताव का समर्थन किया गया। लिहाजा बहुमत से प्रस्ताव पारित हो गया।

इसके पहले बीडीओ ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए महामारी के बचाव में जनप्रतिनिधियों के सहयोग की सराहना की गई तथा तत्परता से कर्तव्य निर्वहन करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों का भी उत्साहवर्धन किया गया।बैठक का समापन प्रमुख के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात किया गया।पंसस की बैठक में प्रमुख और उप प्रमुख के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी,अंचल अधिकारी दीपक कुमार,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी स्मृति पुष्प सहित अन्य अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।