– नवसंवत्सर समारोह में “गुर्जर इतिहास एवम साहित्य” ग्रन्थ का विमोचन करते हुए वीर गुर्जर पदाधिकारीगण
जयपुर (ओम एक्सप्रेस )। सरदार शहर के तिलक नगर खिलारिया गांव स्थित गुर्जरों की ढाणी में विश्व हिंदू परिषद के हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष तिलक राज बैसला के कृषि फार्म पर “गुर्जर भवन” उद्घाटन समारोह अंतराम तंवर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर गुर्जर इतिहास भाषा साहित्य शोध संस्थान एवं राजस्थान गुर्जर महासभा जिला कोटा के संयुक्त तत्वाधान में वर्ष 2017 में आयोजित इतिहास कॉन्फ्रेंस की पुस्तक का विमोचन भी संपन्न हुआ। इतिहास कान्फ्रेंस में प्राप्त 32 शोध पत्रों को पुस्तक में संकलित किया गया है। पुस्तक(ग्रंथ) का नाम “गुर्जर इतिहास एवं साहित्य” है।
विमोचन समारोह में बच्चन सिंह आर्य पूर्व मंत्री हरियाणा, अंतराम तवंर राष्ट्रीय अध्यक्ष गुर्जर महासभा , रामफूल भाटी उपाध्यक्ष गुर्जर सभा हरियाणा, ओमप्रकाश गुर्जर पूर्व चेयरमैन हरियाणा, डॉक्टर अतर सिंह पूर्व मेयर फरीदाबाद हरियाणा, हंसराज कपासिया राष्ट्रीय हिंदू परिषद, रणवीर चंदीला भाजपा नेता फरीदाबाद हरियाणा, अशोक गार्ड प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान गुर्जर महासभा, प्रहलाद सिंह अवाना कार्यकारी अध्यक्ष राजस्थान गुर्जर महासभा, मोहनलाल वर्मा प्रदेश महामंत्री राजस्थान गुर्जर महासभा, शैतान सिंह गुर्जर राष्ट्रीय महासचिव गुर्जर इतिहास भाषा साहित्य शोध संस्थान, राजेंद्र सिंह सिराधना बीकानेर अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, समारोंह में सम्मिलित थे। अपने उद्बोधन में सभी वक्ताओं ने गुर्जर समाज संगठन एवं इतिहास पर शोध कार्य को प्रोत्साहित करने हेतु आवश्यक कदम उठाने की बात कही। देशभर के समाज की दृष्टि में जंबूद्वीप के एशिया महादीप के भौगोलिक क्षेत्र में अखंड भारत निर्माण में गुर्जरों के अवदान से संबंधित तथ्यों एवं इतिहास को शोध के माध्यम से प्रकाशित करने पर बल दिया। शैतान सिंह गुर्जर ने गुर्जर इतिहास एवं भाषा साहित्य पुस्तक में संकलित शोध पत्रों में उल्लेखित विषयों पर प्रकाश डाला। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अंतराम तवर ने देश के सभी गुर्जर संगठनों को एकजुट होकर समाज के विकास के लिए एक जगह आने की बात कही। तिलक राज बैंसला ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी जाति के बिखरे हुए इतिहास को संकलित करना वर्तमान समय की आवश्यकता है। गुर्जर इतिहास भाषा साहित्य शोध संस्थान यह सराहनीय कार्य कर रहा है यह जानकर बड़ी खुशी हुई।