हनुमानगढ़ । वर्तमान समय में कोई गांव और मौहल्ला ऐसा नहीं बचा जहां की युवा पीढ़ी नशे में डूबी ना हो ।
नशे के कारण समाज और देश को जो नुकसान हो रहा है उन सभी से सचेत कराने तथा युवा वर्ग को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जगरूक करने हेतु मुनीद्र शर्मा ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा की ओर से संत रामपाल जी महाराज जी के सनिध्य में पिछले दिनों से भटनेर नगरी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कड़कड़ाती ठंड में भी इनके अनुयाई नशा मुक्ति केंद्र पर जाकर के सत्संग सेवा के साथ में आध्यात्मिक पुस्तकों जीने की राह का वितरण कर रहे हैं।
इन आध्यात्मिक पुस्तकों के पठन-पाठन से पाठकों में नशे के प्रति घृणा और स्वच्छ तथा नशा मुक्त मानव समाज बनाने हेतु प्रेरणा उत्पन्न होती है।
वर्तमान समय में इन पुस्तकों से प्रेरणा पाकर लाखों लोगों ने नशा मुक्त जीवन व्यतीत करने की शपथ ली है।
समाज में फैली हुई कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, नशा, जातिगत भेद भाव आदि को दूर करने में इन आध्यात्मिक पुस्तकों का बहुत ही बहुमूल्य योगदान रहा है।
इस महान परोपकारी सेवा कार्य में तहसील सेवादार प्रेम प्रकाश दास, रविंद्र दास, प्रवीण दास, मंगत दास,मोहन v शंकर दास ने अपनी सेवाएं दी।