रिपोर्ट – अनमोल कुमार

बांग्लादेश में हिंदू और हिंदू समाज के देवी-देवताओं पर लगातार हो रहे हमलों के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री और आतंकवाद का पुतला दहन किया और भारत सरकार से बांग्लादेश की सरकार पर दबाव बनाने का अनुरोध किया गया
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल विभाग अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में विगत दिनों नवरात्रि के दौरान पूजा पंडालों और मां दुर्गा प्रतिमा को खंडित करने, स्थानीय हिंदू समाज एवं संतों की हत्या से पूरे विश्व का हिंदू समाज आक्रोशित है दीपक सिंह ने कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हिंदू समाज के साथ भेदभाव कर रही हैं वहां पर हिंदू महिलाओं के साथ अत्याचार बलात्कार, देवी देवताओं का अपमान करवा रही है हिंदू समाज बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं कर सकता है।

विभाग अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि कैसे आए दिन हिंदुओं की हत्या गजवा ए हिंद का नापाक मंसूबा पाल रहे इस्लामिक जिहादी के द्वारा यह सब किया जा रहा है हिंदू हित के हनन को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल और विश्व का हिंदू समाज किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं कर सकता।
बांग्लादेश की सरकार और वहां के जिहादियों को यह समझ लेना चाहिए कि हमारा हिंदू समाज अगर बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं है तो यहां रह रहे उनके भाई बंधु सगे संबंधी और छल कपट कर भारत में घुसकर रह रहे घुसपैठियों को हम भारत में सुरक्षित रहने नहीं देंगे।
भारत सरकार तुरंत बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर वहां की अल्पसंख्यक हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करें मौके पर पटना सिटी अध्यक्ष अजय कुमार गौरक्षा प्रमुख कुंदन यादव सूरज कुमार जीतू बजरंगी अमित उपाध्याय समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे l