बीकानेर।बीकानेरशहर के धर्मगुरु व लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी संवित सोमगिरि महाराज कोरोना से जंग हार गए जिनका आज मंगलवार को निधन हो गया है जिसकी पुष्टि उनके शिष्य बी जी व्यास ने की है । व्यास ने बताया सोमगिरि जी महाराज विगत माह कोरोना से संक्रमित हो गए वे पीबीएम के आईसीयू में विगत दिनों से वेंटिलेटर पर थे जंहा उन्होंने इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली । बता दें, स्वामी संवित सोमगिरी जी महाराज बीकानेर के सेलिब्रिटी व धर्मरक्षा के युगपुरुष थेऔर इनके अनुयायियों में बड़े बड़े ओहदे पर आसीन अधिकारी, कर्मचारी, उद्योगपति, मंत्री तक इनके शिष्य है लेकिन हमें जैसी मिली सुचना के अनुसार बीकानेर के मंत्री विधायकों सहित ब्यूरोक्रेसी के उच्चपदस्थ अधिकारी उनके शिष्य है । ऐसे में उनके निधन की खबर मिलते ही भक्तों में शोक की लहर है ।

बीकानेर को धर्म के क्षेत्र में भारी क्षति : पचीसिया
परमपूज्य सन्त संवित सोमगिरि जी महाराज के निधन से बीकानेर जिला उद्योग संघ परिवार को भारी आघात लगा । बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं पूर्व अध्यक्ष सुभाष मित्तल ने बताया कि बीकानेर को धर्म के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है । सोमगिरि जी महाराज का बीकानेर जिला उद्योग संघ पर बड़ा आशीर्वाद रहा है । स्वामी संवित सोमगिरि जी महाराज का असमय देवलोक गमन बीकानेर ही नही पूरे देश के लिये दुःखद है । बीकानेर ने विद्वान , गोभक्त, गीता के प्रचारक , राष्ट्रभक्त संत खो दिया है । स्वामी जी मायड़ भाषा के सच्चे हिमायती थे । ऐसे संत की क्षति पूर्ति बहुत ही दुष्कर है । साथ ही शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता से प्रार्थना की कि प्रभु स्वामी जी को अपने श्री चरणों मे स्थान दे और सभी भक्तों को इस दुख को सहन कर सके ऐसी शक्ति प्रदान करे।