जयपुर,(दिनेश शर्मा”अधिकारी”)। आम जनता की पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं को जनसुनवाई आठों थानों पर सर्किल ऑफिसर्स की उपस्थिति में 3 बजे से 5 बजे तक रखी जाएगी।
पुलिस शक नागौर अभिजीत सिंह ने बताया कि
आम जनता की पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम जिला नागौर के निम्न थानो पर आयोजित किया जावेगा। संबंधित थानाधिकारी कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। जनसुनवाई में अति. पुलिस अधीक्षक नागौर वृताधिकारी नागौर पुलिस थाना सदर,अति.पुलिस अधीक्षक डीडवाना वृताधिकारी डीडवाना पुलिस थाना खुनखुना, अति.पुलिस अधीक्षक कुचामनसिटी
वृताधिकारी मकराना पुलिस थाना मकराना, वृताधिकारी मुण्डवा पुलिस थाना मुण्डवा, वृताधिकारी जायल,पुलिस थाना सुरपालिया, वृताधिकारी डेगाना,पुलिस थाना पादुकला, वृताधिकारी मेडताशहर पुलिस चैकी जसनगर
(पुलिस थाना मेडतासिटी), वृताधिकारी कुचामन पुलिस थाना मारोठ उपस्थित होकर रिपोर्ट जरिये ईमेल पुलिस नियन्त्रण कक्ष नागौर पर भिजवाएंगे।