

नागौर/बीकानेर। नागौर के सदर थाना क्षेत्र के कंवलीसर के पास सोमवार रात हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन जनों की मौत हो गई ।मृतकों की पहचान बीकानेर जिले के पीएस जसरासर के गांव मेनसर निवासी थे।
जानकारी के अनुसार कुल छः जने बता रहे है सभी किसी कार्यक्रम में समलित होने के बाद गाँव आ रहे थे। लेकिन होनी को टाल सकता है छः में से तीन जने जिंगदी छोड़ गए। मृतक तुलसीराम,दिनेश व मामराज दिनों दोस्त थे सभी मेंनसर गांव के निवासी थे।
मृतक दिनेश पुत्र भीयाराम सुथार
बम्बोई में लकड़ी का काम करता है कुछ दिन पहले ही गांव आया था , छेलूराम पुत्र गिरधारीराम मेघवाल की उम्र लगभग 26 वर्ष है ये दो भाई है
मामराज पुत्र मांगीलाल नायक तीन भाई थे तीन वर्ष पहले एक भाई सड़क में खत्म हो गया था ये सभी खेती का काम करते है
पुलिस ने तीनों शव जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए, जिनका आज पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ।
पुलिस के अनुसार सभी नागौर से मेंनसर की तरफ आ रहे थे ।कंवलीसर गांव के पास एक चारे से भरा ट्रक उनके ऊपर पलट गया, जिससे नीचे दबने से तीनों की मौत हो गई।