जयपुर।सांसद बेनीवाल 26 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आये थे। इसके बाद से ही उन्हें उनके निवास पर ही आइसोलेट करते हुए उपचार किया जा रहा था।

कोरोना संक्रमित सांसद हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) का उपचार अब जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में किया जा रहा है। अब तक नागौर स्थित घर पर ही इलाज करवा रहे बेनीवाल को कल जयपुर शिफ्ट कर दिया गया। गौरतलब है कि आरयूएचएस अस्पताल प्रदेश का सबसे बड़ा डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल है, जहां पर वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में कई अन्य कोरोना संक्रमित रोगियों का इलाज हो रहा है।

दरअसल, सांसद बेनीवाल 26 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आये थे। उन्होंने सोशल मीडिया माध्यम से खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी थी। इसके बाद से ही उन्हें उनके निवास पर ही आइसोलेट करते हुए उपचार किया जा रहा था। अब नागौर चिकित्सकों के परामर्श और बेनीवाल की सहमति के बाद उन्हें आगामी इलाज के लिए जयपुर शिफ्ट किया गया है।

नागौर से जयपुर शिफ्ट होने की जानकारी भी सांसद बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये दी। एक ट्वीट में उन्होंने संक्रमण के सिलसिले में कुछ चेकअप और चिकित्सको के परामर्श के लिए नागौर से जयपुर आने की जानकारी साझा की।

सांसद ने लिखा, ‘आप सभी की दुआओं, प्रार्थनाओं, ईश्वर के आशीर्वाद व चिकित्सकों के निर्देशन में चल रहे इलाज के कारण स्वास्थ्य में काफी सुधार है। आप सभी की दुआओं से जल्द से जल्द पूर्ण रुप से स्वस्थ होकर व कोरोना को हराकर जनसेवा हेतु पुनः आपके मध्य उपस्थित हो जाऊंगा। आप सभी से अनुरोध है कोरोना से बचाव हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा जारी निर्देशो की सख्त पालना करें।

उधर, कोरोना संक्रमित राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के स्वास्थ्य में भी लगातार सुधार हो रहा है। पिछले करीब एक सप्ताह से जयपुर स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती डॉ मीणा की दूसरी जांच रिपोर्ट बुधवार को नेगेटिव आ चुकी है।

You missed