नापासर ।आगामी 27 नवंबर को होने वाले बीकानेर पंचायत समिति के चुनाव के मध्य नजर नापासर के वार्ड नंबर 9 व 10 के मुख्य कार्यालय का शुभारंभ मोदी बाडे मे लूणकरणसर विधायक व प्रदेश प्रवक्ता सुमित गोदारा के नेत्रत्व मे विधि विधान से किया गया।

नापासर भा ज पा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने बताया नापासर के वार्ड 9 से शिव सिंह राजपूत व वार्ड नंबर 10 से किशन दैया को उमीदवार बनाया गया है। इस कार्यालय के शुभारंभ से पहले नापासर के सभी भा ज पा कार्यकरताओ ने गांधी चौक स्थित श्री राम चंद्र जी मंदिर से ढोल नगाडो के साथ जुलूस के रूप मे मुख्य गलियों से होते हुए गणेश मंदिर होते हुए मुख्य कार्यालय पहुंचे जहा पर विधायक सुमित गोदारा, नापासर मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया , देहात जिला मंत्री अनुराधा पारिक, प्रत्याशी शिव सिंह राजपूत, व, किशन दैया , रूपाराम गोयल, रामचंद्र गोयल, गनपत सिंह, राजाराम ओझा, भँवर लाल ढाका, गोपी किशन सोनी, के अलावा पूर्व जिला परिषद सदस्य व बीकानेर पंचायत समिति के पूर्व सदस्य के अलावा नापासर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।